logo

तहसीलदार ने पकड़ा बिना दस्तावेज के परिवहन हो रहा था मूंग से भरा ट्रक

बीना दस्तावेज के परिवहन हो रहा था मूंग से भरा ट्रक, तहसीलदार ने पकड़ा

करीब 15 लाख रु की भरी है मूंग

बनखेड़ी। अवैधरूप से मूंग का परिवहन करते हुए बुधवार देर शाम तहसीलदार ने एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक चालक के पास मूंग से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले है। ट्रक में करीब 300 बोरी मूंग भरी है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रु आंकी गई है। जबकि ट्रैक चालक ने तहसीलदार को बताया कि मछेराकलां स्थित शासकीय एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस से मूंग भरकर पिपरिया जा रहा हूं। लेकिन दस्तावेज नहीं है। वही तहसीलदार अलका इक्का ने वेयरहाउस पहुंचकर वेयरहाउस के ऑपरेटर लखनलाल के कथन लिए है। जिसने बताया कि हमारे वेयरहाउस से करीब 8 ट्रैक भरे है। लेकिन एमपी 17 एचएच 1048 क्रमांक का ट्रक यहां से नहीं भरा। जबकि ट्रक ड्राइवर पिपरिया निवासी छोटू मेहरा ने बताया मैंने शासकीय वेयरहाउस मछेराकलां से ट्रक में मूंग भरकर लगा हूं। मूंग के दस्तावेज के लिए वाहन खड़ा किया था। पिपरिया के रवि कहार के कहने पर ट्रक में मूंग भरने गया था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस पूरे मामले में वेयरहाउस मैनेजर शैलेश पाटिल की भूमिका संदेह के घेरे में है। जब हमने मैनेजर से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रामसिपाही मरावी, आरआई नरेंद्र युवने, पटवारी नवीन राय, अभिषेक उइके सहित आदि मौजूद रहे।

इनका कहना है।

सूचना मिली थी कि वेयरहाउस से एक से अधिक ट्रक मूंग भरकर निकले है। जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। हमने अपने दल को मौके पर भेजा तो पलियापिपरिया और मछेराकलां तिराहा पर एक ट्रक खड़ा मिला। जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले है। फिलहाल हमने ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में भेजा दिया है। जांच करके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अलका इक्का
तहसीलदार बनखेड़ी।

1
8666 views