logo

नवानिया वेला बस्ती को खोखरवास में शामिल करने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने बस्ती को नवानिया में ही रखने की मांग की

वल्लभनगर। नवानिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नवानिया वेला बस्ती को नवीन ग्राम पंचायत खोखरवास में शामिल करने के लिए प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध किया है। आक्रोशित नवानिया के ग्रामीणों ने बुधवार को वल्लभनगर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान सरकार ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम के तहत नवगठित ग्राम पंचायत के लिए प्रस्ताव मांगे। जिसमें उप जिला कलक्टर, वल्लभनगर के अधीन आने वाली पंचायत समिति वल्लभनगर की 24 ग्राम पंचातयों के अलावा 6 नवीन ग्राम पंचायत का प्रस्ताव जिला कलक्टर, उदयपुर को प्रेषित किया गया जिसमें 6 मई 2025 तक आपत्ति पत्र मागें गए है। उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर की ओर से जिन 6 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भेजे गये उसमें नवानिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नवानिया वेला बस्ती को तोडकर नवीन ग्राम पंचायत खोखरवास में शामिल करने के लिए प्रस्ताव
भिजवाया गया है। ज्ञापन में बताया कि नवानिया बी वेला बस्ती को नवानिया ग्राम पंचायत से अलग किया जा रहा है जो कानून एवं नियमों के विपरित है। सरकार के इस फैसले का ग्रामवासियों ने कडा विरोध किया। ग्रामीणों में बताया की नवानिया बी वेला बस्ती के लोगों के पंचायतीराज से जुडे सारे कार्य ग्राम पंचायत नवानिया से हो रहे है और ग्राम पंचायत नवानिया हमारे गांव से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है और हमारे गांव का शमशान भी ग्राम नवानिया में ही होकर हमारे पुश्तैनी मकान भी ग्राम नवानिया में ही स्थित है। ग्रामीणों ने बताया कि हम वर्तमान में जहां रह रहे है। वहां हमारे खेतों की भूमि पर बने मकान है और कई परिवार वाले गांव नवानिया में निवास कर रहे है। हमारे इष्ट माताजी का स्थान भी नवानिया में है। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि हम खोखरवास नवगठित पंचायत में किसी भी सुरत में शामिल नही होना चाहते है लेकिन राजैतिक कारणों से एवं कुछ प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आकर हमारे गांव से तीन किलोमीटर दूर खोखरवास में शामिल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने नवानिया वेला बस्ती को नवानिया में ही रखने की कड़ी मांग की। इस दौरान वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची, सरपंच जगदीश चन्द्र सेन, वार्ड पंच राकेश चन्द्र भील, वार्ड पंच प्रतिनिधि रमेश नंगारची, प्रभु लाल गुर्जर, धर्मेंद्र उपाध्याय, विक्रम वैष्णव, चंचल गुर्जर, मोतीलाल भील, किशन भील, नारू भील, भंवर लाल खटीक, भेरू लाल भील, प्रकाश भील समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

9
2044 views