logo

जयपुर में नीलकमल फाउंडेशन अनिता अग्रवाल जी और गजानन अग्रवाल जी द्वारा सम्मानित हुई पूजा शर्मा और जयपुर की काफी मशहूर हस्तियां।

नील कमल फाउंडेशन के द्वार जयपुर में खंडेलवाल वैश्य महासभा सभागार शास्त्री नगर में 9 तारीख को मिडिया कटमियो, समझसवियो और बोहित सारी पचलित हस्तियो को समानित किया गया।इस कार्यकर्म में राज शर्मा।राहुल शर्मा। जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एनजीओ के ओर से और मीडिया से एच.और अमन शर्मा, साबिर कुरेशी मीडिया से एच इस्क इलावा पूजा शर्मा जो कि मिसेज राजस्थान मारवाड़ 2024 है। और जयपुर से भी न्यू फेस ऑफ इंडिया की विनर आरएच चुकी है, और एक मीडियाकर्मी और समझसवाई .बेटी फाउंडेशन की ब्रांड फैशन आइकन भी है ।उनको श्री गोरव रतन से अनीता जी और गजनद जी द्वारा सम्मानित किया गया पूजा शर्मा जी को काफी सम्मान दावा समानित किया गया उन्होन राजस्थान गौरव पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ महिला वर्ष पुरस्कार भी जीते हुए । पूजा शर्मा सबको म्हणत दोबारा अपने लक्ष्य को हासिल करने की सलाह देती है ।पूजा शर्मा इस गौरव रतन समान के लिए, अनीता जी और गजंद जी नीलकमल फाउंडेशन को दिल एस आभार प्रकट करती है।

39
1743 views