
वित्तीय अनियमितता पर आवाज उठाने की सजा भुगतने को मजबूर शिक्षिका। गाली गलौज कर प्रताड़ित करते है प्रधानाध्यापक।
सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक, सीतामढ़ी में वित्तीय अनियमितता पर सवाल उठाने पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा महिला शिक्षिका को गाली गलौज कर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया हैं । जिस संदर्भ मे महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से सूचित करते हुए कहा है कि विद्यालय में लूट का खुला खेल चल रहा, प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी राशि को अपने निजी खाते में मंगवाया जा रहा, निकासी लाखों में की जा रही पर विकास नहीं दिखता।यहाँ तक कि अपना पारिश्रमिक मांगने पर उल्टे प्रताड़ित भी किया जा रहा और आरोप लगाया जा रहा कि विद्यालय का वातावरण मेरे द्वारा ख़राब किया जा रहा ।मीनाक्षी ने सोशल मीडिया पर यह बात साझा करते हुए मीडिया से जुड़े लोगों से भी यह अनुरोध किया है की वे स्वयं विद्यालय जाकर इन तथ्यों की पड़ताल कर सकते है ।
विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही बिहार के राज्यपाल ने सुश्री मीनाक्षी के मंच संचालन की खुले मंच से प्रशंसा की थी और आज ऐसी ओजस्वी शिक्षिका को अपने हक की माँग करने पर प्रताड़ना सहना पड़ रहा ।जिसकी शिकायत महिला शिक्षिका ने विभागीय अधिकारियों से भी की है ।
बिहार में जहां एक ओर महिला को हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात की जा रही वहीं दूसरी ओर महिलाओं को अपना हक मांगने पर प्रताड़ित किया जा रहा ।इस मामले में सरकार कितना गंभीर होती है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा ।