logo

डाकघर के पोस्ट मास्टर द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार संबंधित विभाग को दी शिकायत

गांव कक्कड़ माजरा अंबाला के पोस्ट ऑफिस मास्टर सतपाल नाम के अधिकारी के खिलाफ गांव वालो व हरबंस राम ने ट्विटर व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कि शिकायत 07/04/2025 लगभग 9:30 बजे हरबंस राम डाकखाने की चार कॉपी में रुपए 15621 जमा करने के लिए गया वहां पर पोस्ट ऑफिस अधिकारी सतपाल सीट पर थे हरबंस ने कॉपी में 15621 रुपए गिंन कर व
फॉर्म भरकर काउंटर पर रख दिए लेकिन अधिकारी ने दो कॉपी के पैसे जमा कर दो कॉपी के पैसे वापस काउंटर पर रख दिए और हरबंस को गिंने के लिए कहा हरबंस राम ने जवाब दिया Sir जी मैंने चार कॉपी के पैसे गिंन कर आप को दिए हैं आप गिनती कर लो सतपाल पोस्ट ऑफिस अधिकारी ने जवाब दिया मैं तेरे बाप का नौकर हूं हरबंस राम ने जवाब दिया Sir जी आप ऐसे नहीं बोल सकते आप पब्लिक सर्वेंट हो उसने फिर हाथ में कोई नौकिली चीज से हरबंस राम पर हमला कर दिया और बोला तुम्हारे जैसे लोगों को मैं घंटे पर नहीं समझता ऐसा व्यवहार पहले भी कई महिला व पुरुषों के साथ यह अधिकारी कर चुका है अब हरबंस व गांव वालों ने कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग व पुलिस विभाग को शिकायत दी है

130
4048 views