श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों एवं उनकी ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन प्रस्तावों पर 6 मई तक आपत्तियां आमंत्रित
श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति श्रीगंगानगर, सादुलशहर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, पदमपुर, श्रीकरनपुर, रायसिंहनगर, घड़साना, श्रीबिजयनगर पंचायत समितियों एवं उनकी ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन/पुनर्गठन/नवसृजन के प्रारूप प्रकाशित किए गए हैं। इनके प्रकाशन के एक माह की अवधि अर्थात 7 अप्रेल से 6 मई 2025 तक जन साधारण आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि की समाप्ति से पूर्व कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेगा।