logo

महावीर जयंती के अवसर पर सिंहपुर जैन समाज द्वारा दिगंबर जैन परिसर में प्रातः जैन अभिषेक शांति धारा के पश्चात भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया दोपहर के बेला में श्री जिनेन्द्र देव की पालकी नगर भ्रमण

10 अप्रैल 2024 महावीर जयंती के अवसर पर सिंहपुर जैन समाज द्वारा दिगंबर जैन परिसर में प्रातः जैन अभिषेक शांति धारा के पश्चात भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया दोपहर के बेला में श्री जिनेन्द्र देव की पालकी नगर भ्रमण से जैन मंदिर
परिसर से बसस्टेशन चौक होते हुए माता मंदिर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वापस बाजार होते हुए दिगंबर जैन मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
अवसर पर पुलिस प्रशासन और नगर वासियो का सहयोग रहा.

आज ही के दिन भगवान महावीर का जन्म हुआ था. इस दिन को महावीर जयंती जन्मकल्याणक के रूप में मनाया जाता है. दुनिया को अहिंसा की शिक्षा देने वाले भगवान महावीर के सिद्धांतों का आज भी पूरी आत्मीयता के साथ अनुसरण किया जाता है.

महावीर जन्म कल्याणक भगवान महावीर जी के जियो और जीने दो, करुणा, सत्य, अहिंसा एवं सादगी के उपदेशों को आत्मसात कर देश की प्रगति में योगदान दें!

0
22 views