logo

स्वयंसेवकों द्वारा किया गया पथ संचलन, ग्रामीणों ने की पुष्पवर्षा



खीरी (प्रयागराज):
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा खीरी बाजार में जिला स्तरीय पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवक गणवेश में संगठित रूप से कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, साथ में घोष (बैंड) की मधुर ध्वनि इस आयोजन को और भी भव्य बना रही थी।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना स्थल से हुई, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने खीरी बाजार, खप्पीहवा पुल और प्रमुख अमृत लाल गुप्ता के आवास तक संचलन किया। संचलन का समापन पुनः प्रार्थना स्थल पर हुआ।

संचलन को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रमुख दिलीप शुक्ला ने किया और उन्होंने बताया कि यह आयोजन अत्यंत सफल और अनुशासित रहा। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पथ संचलन के दौरान पूरी तरह से उपस्थित रहा, जिससे व्यवस्था सुचारु बनी रही।

यह आयोजन न सिर्फ अनुशासन और एकता का प्रतीक था, बल्कि समाज में संगठन की भूमिका को भी प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करता है।

35
2397 views