logo

*जगनेर गल्ला मंडी में चोरों का आतंक: सात दुकानों के ताले तोड़े, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल*

Agra:- जगनेर गल्ला मंडी में गुरुवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़कर तिजोरियों को निशाना बनाया और हजारों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज वारदात ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।चोरों का सुनियोजित हमला
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने पहले तीन दुकानों के ताले तोड़े, लेकिन वहां कुछ खास न मिलने पर उन्होंने चार और दुकानों को निशाना बनाया। तिजोरियों को तोड़कर चोरों ने नकदी सामान चोरी कर लिया। इस दौरान मंडी में कोई सुरक्षा गार्ड या व्यवस्था मौजूद नहीं थी, जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाया।



*10 दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा*


मंडी सचिव ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ही मंडी से सुरक्षा व्यवस्था हटा दी गई थी। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था नहीं की गयी थी
व्यापारिओ के अनुसार मंडी भगवान भरोसे छोड़ दी गई, जिसका खामियाजा अब व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है।


*पुलिस ने शुरू की जांच*

घटना की सूचना मिलते ही जगनेर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज निकाले और चोरों की पहचान में जुट गई है। फुटेज में चोरों की कुछ गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

*मंडी की सुरक्षा पर सवाल*

इस घटना ने मंडी की लचर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के इंतजाम किए गए होते, तो इतना बड़ा नुकसान टाला जा सकता था। वे प्रशासन से मंडी में तत्काल सुरक्षा गार्ड और गश्त की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।


***********
वर्जन - प्रदीप कुमार शर्मा (मंडी सचिव जगनेर )


मुझे व्यापारिओ द्वारा पता चला हैं कि आज रात में सात दुकानों के ताले टूटे हैं, लेकिन कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैं। सुरक्षा एक अप्रेल सें हटा दीं गयी थी इसकी जानकारी मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों क़ो दे दीं गयी थी।

6
3285 views