धौलपुर में सड़क हादसे में 25 श्रद्धालु घायलः पिकअप को बस ने मारी टक्कर, कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहे थे सभी
धौलपुर में गुरुवार रात सैपऊ-बाड़ी मार्ग पर गुर्जर पुरा गांव के पास कैला देवी दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप पलटकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार 25 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। इलाके में गश्त कर रही सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिगरोता गांव के रहने वाले थे। प्राथमिक इलाज के बाद 12 श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एएसआई अजय सिंह ने बताया कि घटना कंचनपुर थाना क्षेत्र में हुई है और कंचनपुर पुलिस मामले की जांच करेगी।