logo

आज श्री राम जी का छठियार श्री श्री 1008श्री बाला बाबाके मठ में धूम धाम से मनाया गया

आज श्री श्री 1008 श्री बाला बाबाके मठ में श्री रामनवमी जन्मोत्सव मनाया गया था जिसमें श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई थी और आज प्रभु श्री राम जी का छठियार मनाया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया महाराज बद्री बाबा द्वारा मिठाई, पैसा, खिलौना आदि लुटाया गया जिसे प्रसाद के में पाने के लिए सभी भक्त लूटने में व्यस्त थे कि कुछ भी उन्हें प्रसाद के रूप में मिल जाए वही बाहर से आए कलाकार मंडली द्वारा अनेकों बधाई गीत और सोहर गाये गए वही महाराज जी द्वारा कलाकारों को अंग वस्त्र और पैसा देकर सम्मानित किया गया और आशीर्वाद दिया गया और अंत में सभी उपस्थित भक्तों ने भंडारा में भोजन प्रसाद पाया

1
227 views