बींझबायला CHC में CBC और एनालाइजर मशीन से निःशुल्क जांच हुई शुरू
*श्रीगंगानगर:बींझबायला CHC में CBC और एनालाइजर मशीन से निःशुल्क जांच हुई शुरू*
हॉस्पिटल में जांच मशीन नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही थी भारी परेशानी,
ग्रामीणों की मांग पर श्रीकरणपुर MLA रुपिंदर सिंह कुनर ने कोटे से तुरंत राशि की जारी,
निःशुल्क जांच शुरू होने से ग्रामीणों को मिली राहत,जताया आभार, श्रीकरणपुर विधायक रुपिंदर सिंह कुनर को ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया,
उप जिला प्रमुख सुदेश मोर,CHC प्रभारी डॉ. मनीष नांगल सहित ग्रामीण रहे मौजूद।