logo

नागौर में तूफानी हवाओं के बाद हुई बारिश, हवा में खुली ठंडक

नागौर // पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करने वाले नागौरवासियों के लिए शुक्रवार की शाम राहत भरी रही। सुबह उठते ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिया मगर दोपहर में मौसम ने पलटा खाया। दोपहर बाद पहले हवाएं चली फिर धूल भरी आंधी आई और उसके उपरांत तूफान आया। तूफानी हवाओ के थमने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। अचानक बारिश ने गति पकड़ ली और देखते-देखते पूरे शहर को भिगो दिया।
देर शाम समाचार लिखे जाने तक मौसम बरसाती तेवर लिए हुए था। बारिश के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अनेक जिलों में विक्षोभ के सक्रिय होने से ऐसे हालात बने हैं। अब कुछ दिन तापमान कम रहेगा और मौसम भी सुहाना रहेगा।

0
45 views