
महात्मा फुले के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाने का आह्वान ज्योतिबा फुले जयंती मनाई
नागौर // शहर के ताऊसर रोड स्थित ज्योतिबा फुले छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती मनाई गई। सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शंकर लाल परिहार की द्वारा की गई जिसमें सहायक प्राध्यापक लाखाराम भाटी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। वक्ताओं ने महात्मा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद तंवर ने महात्मा फुले के आदर्शों पर चलकर जीवन सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.शंकर लाल परिहार ने महात्मा फुले के जीवन में आई कठिनाइयों का वर्णन किया और उन कठिनाइयों का सामना करने का हौसला रखना का मंत्र दिया। माली सैनी कर्मचारी विकास संस्थान के अध्यक्ष आनंद सिंह कच्छावा ने महात्मा फुले के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपना कर और उनके जैसी बहुमुखी प्रतिभा बनने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि हनुमान सिंह देवड़ा ने महात्मा फुले को अद्भुत व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि वे एक शिक्षक, एक व्यवसायी, एक लेखक, एक सामाजिक प्रेरक और समाज सेवा करने वाले व्यक्तित्व के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके जीवन पर चलकर हर व्यक्ति अपने जीवन को सफल कर सकता है और समाज आगे उन्नति कर सकता है। समाज का विकास ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा। शिक्षा से सामाजिक परिवर्तन किया जा सकता है यह महात्मा जी ने करके दिखाया इस प्रकार के विचार लाखाराम भाटी ने व्यक्त किये। लखेश कुमार देवड़ा ने कोचिंग व छात्रावास चलाने में आने वाली प्रयोगिक कठिनाइयों का किस तरह से सामना करें इस पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में हीरालाल सैनी, हंसराज सांखला, सुरेश टाक अध्यापक अनुप सैनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये, हरेंद्र सांखला ने कार्यक्रम का संचालन किया। योगेश टाक व अन्य बंधुओं ने व्यवस्थाएं संभाली।छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।