
कैंट बोर्ड - आंदोलन में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने से शुरू हुई राजनीति
मेरठ - कैंट बोर्ड सफाई ठेकेदार ओर स्थायी सफाई कर्मचारियों की तनातनी में अब राजनीति शुरू हो गयी है इसी क्रम में कैंट बोर्ड सफाई कर्मचारियों की यूनियन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी सामने आ गए हैं । उक्त विषय मे यूनियन द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में मनोनीत सदस्य व कैंट विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि छावनी परिषद मेरठ में हुए सफाई ठेके में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं मनोनीत भाजपा सदस्य डा . सतीश शर्मा की भूमिका को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के द्वारा आज पूर्व घोषित घोषणा अनुसार आंदोलन की शुरुआत अपने पहले चरण से महर्षि वाल्मीकि चौक पर 101 मोमबत्ती जलाकर की । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द चांवरिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान सरकार में सिर्फ और सिर्फ सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है । सफाई कार्य में ठेका प्रथा गैर कानूनी है फिर भी सफाई कार्य में ठेका प्रथा लागू की है , जो की समाप्त होनी चाहिए। इस अवसर सभी आंदोलनकारी का यह मानना है कि उक्त सामंतवादी सफाई ठेके में कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं भाजपा सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा की अहम भूमिका है। इसीलिए संगठन उनके खिलाफ आंदोलन से पीछे हटने वाला नहीं है। उससे पूर्व दिन में कैंट बोर्ड में स्थायी सफाई पर्यवेक्षकों , सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं वर्तमान आउट सोर्सिंग के ठेके में आउट- सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों, श्रम कानूनों/ ट्रेड यूनियन नियमों पर कुठाराघात की जाने के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने भारी संख्या में भागीदारी की और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की । धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर एवं संचालन शाखा महामंत्री विरेन्द्र उर्फ बिट्टू के द्वारा किया गया । धरना स्थल पर उपस्थित यूनियन के सभी सदस्यों ने इस बात पर भारी रोष व्यक्त किया कि वार्ड एक, दो एवं तीन में सफाई कर्मचारी काफी कम है। जिनकी पूर्ति होनी चाहिए। सभी मृतक आश्रितों को तत्काल ही स्थायी नौकरी दी जाए। सफाई पर्वयवेक्षकों से उनके मूल पद के अनुरूप काम लिया जाये। आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों से यूनियन का सदस्य नहीं बनने के सम्बन्ध में लिया गया शपथपत्र तुरंत वापस कराया जाये। इसके अलावा उनकी ड्यूटी का समय निर्धारित होना चाहिए। धरना स्थल पर पहुंच कर मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने कर्मचारियों की समस्यायों को सुना और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार बेचैन, दिनेश चौहान, रंजीत टांक, विकास गहलोत, भारत आजाद, रवि, उमेश रोंदिया, राजकुमार, राजीव कुमार, पूजेश लोहरे, सोनू वैद, नीरज बैनीवाल, सोहन पाल , वीना, गीता, संतोष, मांगे राम, दीपक, आदेश , सोनू बैनीवाल, विनोद लोहरे , शरद आदि मौजूद रहे।