
हरियाणा मुख्य ख़बरें
आज की ख़बरें
मौसम की मार फसल पर कुदरत का कहर, 19 जिलों में आंधी बारिश मंडियो से खेतों तक बहुत नुकसान किसान चिंतित
हरियाणा में लगातार दूसरे दिन आंधी के साथ बारिश ने किसानों की फसल को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है, मंडियो से लेकर खेतों तक गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है है मंदिरों में गेहूं के कट्टोँ एवं बोरियों के नीचे भी पानी घुस गया है कुरुक्षेत्र अंबाला यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी 19 जिलों में अच्छी बारिश हुई I आसमानी बिजली गिरने से भट्टू कला एवं जाखल में गेहूं की कुछ फसल जल गई भूना में बिजली लाइन से निकली चिंगारी से कर किसानों की छह एकड़ फसल जल गई अंबाला में दो किसानों की सात एकड़ फसल राख हो गई सिरसा के गांव बरुवाली द्वितीय में आसमानी बिजली गिरने से दो पशु मर गए झज्जर में आंधी से 100 से ज्यादा गांव में बिजली के पोल गिर गए रानिया में नगर परिषद के मकान पर बिजली गिरने से वायर जल गई खंबे टूटने से कई जिलों में रात को बिजली खुल रही
हिसार में जर्मन तकनीक से लगा मोदी के 14 अप्रैल के कार्यक्रम का टेंट भी आंधी ने उखाड़ दिया
14 अप्रैल को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट के बाहर लगाए जर्मन तकनीक वाला टेंट शुक्रवार को तेज आंधी ने उखाड़ दिया इसे लगाने के लिए एक सप्ताह से लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी लगे हुए हैं अब यह टेंट दोबारा लगाया जाएगा
मोदी की रैली में पंचायती विभाग के अधिकारी बाटेंगे भोजन के पैकेट रोडवेज की आधी बेस ही चलेगी
14 अप्रैल को प्रदेश में रोडवेज की आज ही बसी आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे बिजली विभाग और नागरिक उद्यान विभाग की ओर से पीएम के हिसार और यमुनानगर दौरे के मध्य नजर 2158 वर्सों के डिमांड की गई है रोडवेज ने कार्यक्रम को लेकर यह बसें देने का निर्णय लिया है 13 अप्रैल की शाम को यह बस से संबंधित स्थान पर पहुंच जाएंगे और 14 अप्रैल को वापस आएंगे वहीं शिक्षकों के एतराज के बाद रैली में भोजन वितरण कार्यक्रम में से शिक्षकों की ड्युटियान हटा दी गई हैं अब पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ही भोजन परोसने का काम करेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथान 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ कारवाँ उम्मड़ रहा है हर घर को नशे से बचाएंगे और हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प पूरा करेंगे नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और सशक्त भारत बनाने के मिशन को साकार करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है इसके लिए सरकार के साथ-साथ युवाओं, विभागों और सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरुरत है
भिवानी में युवकों को घेर कर 6 बदमाशों ने बरसाई गोलियां पुलिस अधिकारी बोले प्रथम दृश्य जांच में मामला गंगवार का लग रहा
शुक्रवार दोपहर अचानक शहर की बाहरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर जा रहे दो युवकों पर आधा दर्जन युवकों की गोलियां चला दी जिससे दोनों युवक घायल हो गए गोली की वारदात के पहले आरोपियों ने दोनों युवकों पर पत्थरों से हमला भी किया बाद में दोनों घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस के अलावा डीएसपी आर्यन चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए डीएसपी ने बताया कि जिन दो युवकों को गोली लगी है उनमें से एक के खिलाफ मामलेदार से प्रथम दृश्य था मामला गंगवार का लग रहा है
आज दक्षिण हरियाणा व पश्चिम में बादल छाए रह सकते हैँ I
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण हरियाणा व पश्चिम हरियाणा में आज मौसम ख़राब रह सकता है
निजी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी सभी DEO को निर्देश जारी स्कूल 5 साल से पहले ड्रेस नहीं बदल सकेंगे किताबें किसी निश्चित दुकान से लेने को नहीं कह सकते
प्राइवेट स्कूल 5 साल से पहले ड्रेस नहीं बदल सकेंगे साथ ही किताब स्टेशनरी ड्रेस जूते जुराब आदि किसी निश्चित दुकान से खरीदने के लिए भी बाध्य नहीं कर सकते शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैँ है कि अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसकी जांच कर तुरंत कार्रवाई की जाए