logo

झारखण्ड सरकार में कार्यरत सभी महिला कर्मियों की तैयार हो रही रिपोर्ट।

झारखण्ड सरकार में कार्यरत सभी महिला कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. कार्मिक सुधार राजभाषा विभाग ने इस सम्बन्ध में सभी अपर सचिव, प्रधान सचिव, सचिव,विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त एवं उपायुक्त को पत्र लिखा और झारखण्ड राज्य में कार्यरत महिला कर्मियों से सम्बंधित विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.इस सम्बन्ध में विभाग ने एक प्रपत्र भी तैयार किया है. प्रत्येक विभाग, प्रमंडल, जिला में कार्यरत महिला पदाधिकारियों, कर्मियों की संख्या इत्यादि की पूरी जानकारी मांगी गयी है. इसमें विभाग प्रमंडल, स्थायी पदनाम सहित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा पर आधारित एवं अन्य राज्य में कार्यरत सभी महिला कर्मियों की जानकारी मांगी गयी है. सभी विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार के समक्ष इसे लाया जायेगा. यह प्रयास किया जा रहा है की महिला कर्मियों की जानकारी ली जाये, कहाँ कितने कार्यबल है व उन्हें कार्यस्थल पर क्या सुबिधा उपलब्ध करायी जा सकती है, कार्यक्षमता का भी आकलन किया जायेगा. सरकार के अंतिम निर्णय के बाद एक ठोस नीति भी बनाने पर विचार चल रहा है।

3
882 views