स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता
आज दिनाँक 12 अप्रैल 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय किसई जगदीशपुर कन्नौज में स्कूल चलो जागरूकता अभियान चलाया गया । किसई जगदीशपुर के सभी मजारों में बच्चों व अध्यापकों सहित पैदल यात्रा की गई जिसका मेन उद्देश्य है अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना । सरकार शिक्षा नीति पर जोर दे रही है। इस अभियान में स्कूल के बच्चे व अध्यापक एच टी श्री मती मधु द्विवेदी व एटी श्री उदयपाल सिंह आदि वैनर के साथ सम्मिलित रहे ।