logo

आरा सरदार पटेल बस स्टैंड फंसे नाले की सफाई।

आज बस स्टैंड के दक्षिण संत हॉस्पिटल क्रांति पार्क के समीप आउटफॉल नाला का पानी नगर निगम के द्वारा निकासी करवाया गया। बताते की नाला कई दिनों से जाम था पर बीते रात राकेश कुमार नगर निगम इंस्पेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उसकी सफाई करा दिया गया।

नितेश श्रीवास्तव
भोजपुर

172
10019 views