बतौर मीडिया प्रतिनिधि सुशासन तिहार मोदी की गारंटी के अवसर पर प्रमुख सार्वजनिक मांगों पर आवेदन किया।
कोरिया बैकुंठपुरउदित नारायण मीडिया प्रतिनिधि सुशासन तिहार क़े तहत अपने ग्राम पंचायत कार्यालय जमगहना, विकास खंड बैकुंठपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में नोडल अधिकारी जय प्रकाश सिंह,सहायक नोडल अधिकारी, सीता कुंवर को मोदी की गारंटी के तहत कुछ प्रमुख बड़े मांग रखा शेष छोटे मांग रखा!#जमगहना सिद्ध बाबा धाम के पास खम्भा नं 977/1 रेलवे स्टेशन!#हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड जमगहना में नवीन स्नातक महाविद्यालय!#बाजारपारा जमगहना में अस्पताल !#खांड़ा बांध जलाशय से पाइपलाइन द्वारा संपूर्ण जमगहना के किसानों को पानी 16 हेक्टेयर भूमि जमगहना के किसानों की भुमि अधिग्रहण हुआ है।#पंचायत के सभी सरकारी जमीन पर पौधा रोपण कार्य-इसमे सरपंच से सहमति लिया।# रेलवे लाईन क्रासिंग जूनापारा से हथबर जंगल तक पी.एम. रोड ।#जूनापारा में शा.प्राथमिक पाठशाला,#बिरसा मुंडा चौक में ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, एक्सीडेंट रोकने के लिए वहां पर आय दिन लगातार एक्सिडेंट होता है #उपरोक्त सहित लगभग 40 छोटे बड़े सार्वजनिक कार्य हेतु आवेदन पत्र सौंपा।# ग्राम जमगहना में देर रात सुनसान जगह पर व रेलवे किनारे अवैध गतिविधियों तथा अजनबी मजनुओं पर पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्त के दौरान नज़र रखने के लिए भी आवेदन।शासन से यही मेरी आकांक्षा हैं।