logo

*धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव*

धरगांव , हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव, श्रद्धा और आस्था का ऐसा पर्व है जो देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन को लेकर भक्तों में खास तैयारी होती है क्योंकि इसे भगवान हनुमान के जन्म का दिन माना जाता है. हनुमान जी को राम भक्त, बल और भक्ति के प्रतीक और संकटों को दूर करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से इनकी पूजा करता है, उसके जीवन से तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं.
धरगांव में विराजित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी , मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया । मंदिर करीब 1400 साल पुराना है और ग्राम की आस्था का प्रतीक है । जो श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है ऐसी मान्यता है इस मंदिर की ।
सुबह 10 बजे मनीष राणा द्वारा मंदिर में 56 भोग लगाए गए , ओर महा आरती की गई इस उपलक्ष्य में मंदिर में ग्राम सरपंच दीपेन रावत , मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष धनराज जैन,पत्रकार उदय सिंह पटेल , लोकेंद्र पटेल , स्वप्निल पटेल , प्रदीप दांगी , चेतन पाटीदार , ललित पाटीदार , दुष्यंत सिंह मंडलोई , श्याम सिंह मंडलोई, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे । तत्पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया , शाम को सुंदर कांड , भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है ।

35
1795 views