logo

श्रीहनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करके गोरखपुर में मनाया गया विश्व हिंदू महासंघ का 45वां स्थापना दिवस

गोरखपुर (विशेष संवाददाता)। दिनांक 12.04.2025 को प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति जी की अगुआई में विश्व हिंदू महासंघ के 45वें स्थापना दिवस की शोभा यात्रा लखनऊ में धूमधाम से निकाली जानी थी, अंतिम समय में शासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण शोभा यात्रा कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि विश्व हिंदू महासंघ की रचना योजना विक्रम संवत 2037 चैत्र 29 , तदनुसार 12 अप्रैल 1981 रामनवमी के दिन नेपाल के वीरगंज, पिपरा मठ में नेपाल नरेश महाराजाधिराज वीरेंद्र विक्रम शाह जू देव की अध्यक्षता में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन के उद्घाटन के साथ हुआ । गोरक्षपीठाधीश्वर, श्रीमहंत अवेद्यनाथ जी महाराज, माननीय अशोक सिंघल जी, नेपाल के राजगुरु योगी नरहरि नाथ जी व शंकराचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्व हिंदू महासंघ नाम पड़ा। संयुक्त राष्ट्र संघ में पंजीयन संख्या 25/2040 है। अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय काठमांडू, नेपाल में है। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष काठमांडू (नेपाल) की मा.श्रीमती अस्मिता भंडारी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कालकापीठाधीश्वर श्री महंत सुरेंन्द्रनाथ अवधूत जी दिल्ली हैं । भारत , नेपाल सहित विश्व के 970 छोटे -बड़े संगठन विश्व हिंदू महासंघ से संबद्ध हैं। ओम् में आस्था रखने वाले सभी सनातनी इसके अंग हैं। इसका मुख्य "कृण्वंतो विश्वमार्यम व वसुधैव कुटुंबकम" उद्देश्य है।
लखनऊ के कार्यक्रम के स्थगन की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष, गोरखपुर इं. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने महासंघ की स्थापना दिवस पर श्री हनुमान मंदिर, बेतियाहाता में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया। उनकी अध्यक्षता में आज गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस पर सदस्यों द्वारा श्री हनुमान मंदिर, बेतियाहाता में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर श्री हनुमान जी से विश्व हिंदू महासंघ को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लीला श्रीवास्तव, डॉ. आशा शर्मा, जिला प्रभारी सुश्री सपना श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला शर्मा, वार्ड अध्यक्ष मोहरीपुर श्रीमती इन्द्रकला साहनी, शिवानी, महानगर अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, जिला महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार, महानगर वार्ड संयोजक संतोष विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक चटर्जी, सदर तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

76
9343 views