
सुभारती यूनिवर्सिटी के एप्लाइड आर्ट विभाग की राजा रवि वर्मा कला दीर्घा में प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ - एप्लाइड आर्ट विभाग, नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ की राजा रवि वर्मा कला दीर्घा में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के अंतर्गत यूजी और पीजी कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए पोस्टर चित्र, प्रेस विज्ञापन, चित्रण फोटोग्राफी और अन्य चित्रों का प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्व विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर शैल्या राज एवं मुख्य अतिथि आरजी पीजी कॉलेज मेरठ के ललित कला विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० अर्चना रानी तथा विश्व विद्यालय के कुलपति डॉक्टर मेजर जनरल जी० के० थपलियाल द्वारा किया गया l इस दौरान संकाय के डीन प्रोफेसर (डॉ०) पिंटू मिश्रा, विभाग की एचओडी प्रोफेसर (डॉ०) पूजा गुप्ता के द्वारा माननीय अतिथि का स्वागत पुष्प पादप एवं पटका देकर किया गया साथ ही में समन्वयक डॉ० अंशू श्रीवास्तव, प्रदर्शनी समन्वयक डॉ० आशीष मिश्रा, विभाग के अध्यापक श्री लकी त्यागी , कु० प्रियंका सिंह तथा संकाय के अन्य विभागों के एचओडी और अध्यापक उपस्थिति रहे । प्रदर्शनी के आयोजन मंडल द्वारा तीन पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सृष्टि बीएफए तृतीय वर्ष isha अंसारी बीएफए अंतिम वर्ष और तृतीय पुरस्कार अवनी जैन बीएफए द्वितीया वर्ष को दिया गयाl इसके अतिरिकत तीन सांत्वना पुरस्कारों की भी घोषणा की गई जिसमें बीएफए अंतिम वर्ष की छात्रा शालिनी शर्मा, बीएफ द्वितीया वर्ष की छात्रा आस्था वर्मा और शलोनी राजपूत को दिया गया|
प्रदर्शिनी के दौरन विद्यार्थियों की उपस्थिति सरहनीय रहीl इस दौरन विद्यार्थियों ने अपने द्वारा किए गए कार्यों से अतिथियों को अवगत कराया और अपने कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के सीईओ डॉक्टर शल्या राज द्वारा द्वितीय वर्ष की छात्रा अवनी जैन के पोस्टर को देखकर, जो कि जलीय जंतुओं से प्रेरित था से बहुत प्रभावित हुई और इसको अगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्वविद्यालय में इस थीम पर कार्य करने का आश्वासन दिया । सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।