logo

चमत्कारी जैन गुरासा की चरण पादुकाओं पर किया पूजन, मांगी समाज की समृद्धि की कामना

जोधपुर। गुरॉ का तालाब स्थित ऐतिहासिक और चमत्कारी पूज्य भटारक दीप चंद जी की चरण पादुकाओं पर यति महात्मा गुरासा गोरजि समाज द्वारा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौरतलब है की श्री गुरासा यूथ क्लब के नेतृत्व में हर पूर्णिमा को पूजन प्रसादी आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाता था,
अब पुनः समाज बंधुओ ने पूजन शुरू किया।
कार्यक्रम में पूजा आरती और मांगलिक पाठ किया।
पूजन में बाालेसर, पाली, ईडवा, आसोप, जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से समाज बंधु उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में गौतम यति पाली, रमेश जैन आसौप, मुकेश गुरासा बीराई, मुकेश गुरासा, मोहनलाल गुरासा, सुरेंद्र महात्मा,अनिल गुरा सा दिनेश गुरासा, कैलाश गुरा, नरपत लाल, देवेंद्र, सुभाष जैन, डोली जैन, तरुणा यति, सपना गुरासा, रितु जैन, आशीष जैन, हर्षा, आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

22
2229 views