logo

एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण होने पर डॉ किशन सिंह का भव्य स्वागत किया गया ।

शहडोल/ब्यौहारी
ब्यौहारी के वार्ड क्रमांक 1 मुदारिया के लाल बहादुर सिंह परिहार पिता डॉ श्री रामस्वरूप सिंह के सुपुत्र किशन सिंह जो कि शुरू से ही कुशाग्र वुद्धि के थे ।उन्होंने 2019 में नीट उतीर्ण किया जिसमें उन्होंने 490 अंक प्राप्त कर उन्होंने अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास में एडमिशन लिया और सच्ची लगन के साथ उन्होंने एमबीबीएस में अध्ययन कर डिग्री पूर्ण किया ।डिग्री प्राप्त कर डॉ किशन जब अपने ग्रह ग्राम मुदारिया आये तो परिवारजनों माता पिता और ग्रामवासियो ने उनका भव्य स्वागत किया ।

23
11733 views