logo

अम्बावी गांव में हनुमान बाला जी की मूर्ति स्थापना की ।

पंचायत समिति फलासिया के अम्बावी गांव में आज शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जिसमें ग्रामीण लोग भी काफी मात्रा में शामिल होकर मूर्ति स्थापना में हिस्सा लिया , साथ ही समाज सेवक श्री बंशी लाल ,कल जी दास कसौटा,व अन्य ग्रामीण ने सहयोग किया।
संगठन संयोजक श्री प्रभु लाल व सोहन लाल के निर्देशन में बाला जी को सिंदूर, जलाभिषेक, जय श्री राम के मंत्रोचारण के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना की गई।

6
45 views