logo

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कोटा ग्रामीण तहसील पीपल्दा के ग्राम ढीपरी चंबल में हनुमान जन्मोत्सव का त्यौहार मनाया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कोटा ग्रामीण तहसील पीपल्दा के ग्राम ढीपरी चंबल मैं बोरदा के बालाजी मंदिर मैं राष्ट्रीय बजरंग दल की इकाई के कार्यकर्ताओं वह हिंदू भाइयों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज जी के जन्मउत्सव के उपलक्ष में दीए जलाकर मावे का केक काटकर एवं मिठाईयां बांटकर हनुमान जी की भव्य पूजा कर वह हनुमान चालीसा पाठ कर खुशियां मनाई व हर्षोल्लास का माहौल बनाया साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में
तहसील महामन्त्री राहुल शर्मा पांडे, ने पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने का अनुरोध किया
इसमें उपस्थित हे राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील महामंत्री राहुल शर्मा इटावा नगर सहमंत्री वीरसिंह सिसोदिया, , राहुल गौतम, निक्कू राठौर, गोपाल महेश्वरी लकी विश्वास लिवेश शर्मा हरिशंकर पंडित जी वह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए खुशियां मनाई वह हनुमान जन्मोत्सव का त्यौहार मनाया

1
1693 views