logo

इटावा , 11 अप्रैल। उपखंड अधिकारी इटावा रामनिवास मेहता ने शुक्रवार को सुबह पीपल्दा रोड गौ शाला का निरीक्षण किया ।

इटावा , 11 अप्रैल। उपखंड अधिकारी इटावा रामनिवास मेहता ने शुक्रवार को सुबह पीपल्दा रोड गौ शाला का निरीक्षण किया । इस दौरान उपखंड अधिकारी ने गौ वंशो को बाधने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी मेहता ने बताया कि गोशाला में गो वंश की संख्या कम हे।इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी हे कि इटावा नगर सड़को पर गो वंश घूम रहे हे। गौ वंशों को गोशाला में जाकर रखने के बाद निकाल दिया जाता हे। जिससे हो वंश सड़को पर घूम रहे हे। इस संबंध ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए हे। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल कोटा देहात जिलाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश गौड़, हेमराज बैरवा, सोनू राठौर,हेमंत मीणा ,रिंकू गौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौशाला का निरीक्षण करते उपखंड अधिकारी इटावा।

1
222 views