logo

हनुमंत जन्मोत्सव पर हुये कई कार्यक्रम

हनुमंत जन्मोत्सव पर आज प्रातः 4 बजे मंगला आरती महावीर मंदिर रमना आरा में महंत सुमन बाबा द्वारा किया गया इसी के साथ भक्तों का दर्शन व पूजन भी प्रारंभ हो गया.महंत सुमन बाबा ने कहा कि हनुमान जी के जन्म काल दो समय में मनाया जाता है दक्षिण भारत में चैत्र शुक्ल पूर्णीमा को और उत्तर भारत में दिपावली के एक दिन पहले.जब से शोसल मिडिया हमारे जिवन पद्धति में प्रवेश किया तब से हमारे त्योहारों का भी अदान प्रदान तेजी से होने लगे.आज उत्तर और दक्षिण का भेद समाप्त हो गया है .इस कारण हनुमान जी का जन्म साल में दो बार मनाया जाता है.हनुमान जी के चरित्र को समक्षने के लिए दास रुप ग्रहण करना होगा.जब दास बनेगे तब आप पर गुरू कृपा होगी.और आप को अष्ट सिद्धि.नवनिद्धि की प्राप्ती होगा.दोपहर 3 बजे से हनुमान चालीसा के साथ भक्तों द्वारा सुंदर कांड पाठ प्रारंभ हुआ. सचिव डा सुनिल सिंह अधिवक्ता के नेतृत्व में रात्रि 8 बजे महा आरती महंत सुमन बाबा के साथ भक्तजन ने किया ।.सुन्दर काण्ड पाठ महावीर मंदिर के उपाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में किया गया.आरती के बाद प्रसाद वितरण व भंडारा सह सचिव कुमार मोहित के नेतृत्व में सम्पादन हुआ. भंडारा का आयोजन आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया ।जिसमे आरा रोटी बैंक के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।सुमन बाबा द्वारा सभी पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.आने वाले भक्तों को महावीर मंदिर के अध्यक्ष श्री सतेन्द्र नारायण सिंह नें शुभ कामना प्रदान किया।कृष्णा राज ने भक्तजनों की पंक्ति व्यवस्था में बिशेष योगदान दिया ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय राय,डॉ सत्यनारायण उपाध्याय,राम सुरेश सिंह,डॉ जितेंद्र शुक्ल,कवि नन्द किशोर जी,गूँजय कुमार,राजेश कुमार,रवि सहाय,धन जी, उदय,राजेश केशरी,पवन केशरी,शम्भू प्रसाद,राजकुमार केशरी,कृष्णा प्रसाद,शैलेश केशरी सहित कई भक्तगण मौजूद थे ।

33
2927 views