logo

सनातन धर्म की रक्षा हेतु सैकड़ो बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर संकल्प लिया*

आज सदर बाजार के प्राचीन शिव मंदिर के बाहर सड़कों पर सैकड़ो ही बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और उन्होंने सनातन धर्म राष्ट्र और धर्म के प्रति रक्षा हेतु संकल्प लिया इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री निलमणी समाधिया पहुंचे और साथ में इसमें मोडां वाली कुटिया के स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज शिव मठ से स्वामी रत्नेशानंद जी महाराज नारायण धाम मंदिर के आचार्य श्रीनिवास जी महाराज विशेष तौर पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के सह मंत्री निलमणी समधिया ने कहा कि युवाओं को अपने राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए उन्हें अपने संस्कार अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए आजकल जो लव जिहाद धर्मांतरण जैसी त्रुटियां इस्लामी जिहाद जो फैला रहे हैं उसे बचाने के लिए हमें इकट्ठा होना पड़ेगा अगर हम आपस में बटेंगे तो स्वाभाविक है कि हम कटेंगे हमें गौ रक्षा धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा सब की रक्षा हेतु संकल्प लेना होगा दुर्गा वाहिनी की बहनों ने लवजिहाद के लिए सभी बहनों को इकट्ठा किया और राष्ट्रभक्ति के लिए राष्ट्रगीत गया और उन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों की बहनों को विद्या सीखने के लिए प्रण लिया दुर्गा वाहिनी की 25 बहाने जो पूरे देश में अपना प्रशिक्षण वर्ग लगाकर आई है वह बरनाला में सभी स्कूलों में सभी कॉलेजों में जाकर बहनों को शस्त्र और शास्त्र की और आत्मरक्षा की शिक्षा देगी बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली ने कहा कि वह युवाओं को बजरंग दल से जोड़ेंगे उसके लिए वह एक साइड एक नंबर भी भेजेंगे जिससे कार्यकर्ता उसे फोन करके या उसे पर मैसेज डालकर बजरंग दल से जुड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से नशो से दूर करके उनको रोजगार के लिए उन्हें देश के लिए राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज जी धुरकोट जिला अध्यक्ष यशपाल जी शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेम की राय सर,श्याम सुंदर गुप्ता, रामलाला बदरा ,जिला संपर्क प्रमुख राजेश जी चीमा जिला समरसता प्रमुख काका जी विजय जी अध्यक्ष बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली जिला सह संयोजक तेजेंद्र पिटां, विमल कुमार, देवी प्रसाद,जिला विधार्थी प्रमुख हितेश वातिश प्रदीप कुमार मनदीप सिंह रशपिंदर सिंह नगर संयोजक शमशेर सिंह भंडारी ,पवन कुमार अभिजीत सिंह,संदीप कुमार और समाज के अन्य अन्य संगठनों के प्रधानों ने हिस्सा लिया जिसे गीता भवन से बसंत जी राजू जी प्राचीन शिव मंदिर से चौधरी जी राजीव जी मित्तल आर्ट ऑफ लिविंग से संजीव मित्तल पुरुषोत्तम जी गीता हैंडलूम से साहिल राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला कार्यवाह रोशन लाल जी सोनू जी लड़वाल चंदन जी दर्शन जी कमल जी दीपक जी उमंग सिंधवानी रोहतास ठक्कर एडवोकेट लोकेश्वर सेवक ,भाजपा के जिला अध्यक्ष यादविंदर शैंटी,ललित महाजन, मोनू गोयल राजेन्द्र उफ्पल और दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिक तमन्ना रितिका आरती सृष्टि और दुर्गा वाहिनी की सैकड़ो बहनों ने हिस्सा लिया समाज के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और इसमें विशेष तौर पर जयसवीर शर्मा भजन गायक और काका मंडली भजन गायक ने हनुमान चालीसा का पाठ करके सभी कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध किया।

17
10985 views