होने वाली सास संग भागे दामाद की तस्वीर आई सामने, दोनों को साथ में देख बौखलाई दुल्हन, बोली- मुझे बस मेरा…
अलीगढ़ में अपनी ही होने वाली सास संग भागे दूल्हे की तस्वीर सामने आई है. इसमें दोनों साथ-साथ हैं. तस्वीर को देख दुल्हन और उसके पिता बौखला उठे. बोले- हमारा इनसे रिश्ता खत्म हो चुका है. बेटी ने कहा- मां ने जो किया, उसके बाद से अब वो जिए या मरे, मुझे फर्क नहीं पड़ता. बस घर से जो कैश और गहने वो लेकर भागी है, वो लौटा दे.सास और दामाद का रिश्ता भी वैसा ही होता है, जैसे मां-बेटे का. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई. दोनों में कब अफेयर शुरू हुआ, किसी को पता न चल सका. बाद में उनके अफेयर और भागने की खबर सामने आई तो दोनों परिवार सन्न रह गए. उनका कुछ भी पता नहीं चल सका था. लेकिन अब दोनों की एक तस्वीर सामने आई है. मां को अपने होने वाले दूल्हे संग देख दुल्हन बौखला उठी.