logo

सुबह की बड़ी खबरें.

सुबह की बड़ी खबरें.

➡लखनऊ - बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व कार्यक्रम, 135वी जयंती के पूर्व मैराथन दौड़ का आयोजन, डॉ अंबेडकर मैराथन के नाम से दौड़ का आयोजन, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक 5 किमी मैराथन, भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व नेता नीरज सिंह होंगे शामिल

➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज कार्यशाला में सम्मिलित होंगे सीएम योगी, सुबह 11 बजे भागीदारी भवन पहुंचेंगे सीएम योगी, खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी का आयोजन, आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सीएम, आज 12 बजे गुरुद्वारा नाका हिंडोला जाएंगे CM

➡लखनऊ - CM के निर्देश पर आज होगी आम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई, आज सभी पार्कों, स्मारकों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई, आम्बेडकर सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाई, 14 अप्रैल को जयंती के अवसर पर प्रदेश में होंगे आयोजन, आम्बेडकर की प्रतिमा पर अधिकारी, कर्मचारी करेंगे माल्यार्पण, राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती

➡लखनऊ - मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का आज का कार्यक्रम, सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव चौराहा पहुंचेंगे, मंत्री "जय भीम पदयात्रा" का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा में 800 युवा करेंगे प्रतिभाग, मरीन ड्राइव चौराहा से अम्बेडकर पार्क तक जाएगी यात्रा

➡दिल्ली - अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी, आज शाम 5 बजे से अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी , हर एक मंडल के सभी अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद, 14 अप्रैल को कुल 256 मंडल में मनाई जाएगी जयंती

➡वाराणसी - करणी सैनिकों पर हमले का मामला, सपा नेता हरीश मिश्रा पर मुकदमा दर्ज, अविनाश मिश्रा ने दर्ज कराया मुकदमा, करणी माता को हरीश ने कहे थे अपशब्द , बयान के प्रति विरोध दर्ज करने गया था अविनाश , हरीश मिश्रा के समर्थकों पर मारपीट का आरोप

➡लखनऊ- इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान घायल हुआ दर्शक, खिलाड़ी निकोलस पूरन की गेंद बाहर दर्शक के सर पर लगी, बॉल लगने की वजह से दर्शक गंभीर रूप से घायल, स्टेडियम प्रशासन ने दर्शक के बारे में नहीं लिया संज्ञान

➡ग्रेटर नोएडा - गौड़ सिटी मॉल पहुंचे अभिनेता सनी देओल, अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए पहुंचे , 10 अप्रैल को रिलीज हुई है जाट फिल्म , सनी को देखने हजारों की तादात में पहुंचे लोग , दर्शकों ने अभिनेता का ताली बजाकर किया स्वागत , सुरक्षा को देखते हुए गौर सिटी मॉल में भारी पुलिस

➡रायबरेली- जनपद में मौसम ने ली फिर करवट, गरज चमक के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश, बारिश के साथ तेज हवाओं से मौसम सर्द, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

0
208 views