झपेली में स्वर्गीय करन यादव के परिवार की ओर से श्री मद भागवत कथा संगीतमय प्रवचन का हो रहा आयोजन
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा अन्तर्गत झपेली में स्वर्गीय करन यादव के परिवार की ओर से श्रीमद भागवत संगीतमय कथा प्रवचन का आयोजन। ऋषभ शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को कथा में कालिया नाग ने कृष्ण की बात नहीं मानी उन्होंने युद्ध के लिए ललकारा कृष्ण और कालिया नाग के बीच भयानक युद्ध हुआ। जिसमें कालिया नाम की हार हुई फिर कृष्ण ने कालिया नाम के सिर पर चढ़कर बांसुरी बजाते हुए नृत्य किया इस कथा का अनुसरण किया गया। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कश्यप सह परिवार एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए इस दौरान सभी को कथा श्रवण करने का आनंद प्राप्त हुआ।