logo

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के द्वारा बेजुबान परिंदों के लिए लगाए गए दाना पानी के परिंडे

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर नांगल जैसा बोरा, झोटवाड़ा स्थित पक्षियों के लिए मंदिर परिसर व क्षेत्र में जगह-जगह परिंडे लगाए गए व इनमें दाना-पानी भी रखा गया।गर्मियों में इनकी नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया व कृष्णावतारअग्रवाल के द्वारा आमजन से अपील की गई हर घर परिंदों के लिए दाना पानी का परिंडा जरूर लगाए क्योंकि गर्मीयो में दाना, पानी, के अभाव के कारण परिंदों को जान गवानी पड़ती है आमजन की छोटी सी पहल से पक्षियों का जीवन बचाया जा सकता है इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विजय बिंदल, रवि गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, विकास गुप्ता, मुकेश सिंघल, टीना अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

44
12407 views