logo

मौसम ने ली करवट झमा झम बारिस के बाद गर्मी से राहत

सिंग्रामपुर // आज दोपहर के बाद मौसम में जो बदलाव हुआ और आंधी तूफ़ान के साथ ,झमाझम बरसात हुई बरसात के बाद गर्मी से भी राहत मिली बरसात की बुँदे धरती पर पड़ी मिट्टी से सोंधी खुशबू मानो दिल को सुकून मिला बारिश के बाद की ठंडी हवाएँ, नीला साफ़ आसमान और चमकते हुए पेड़-पौधे – ये सब मिलकर एक नई ताजगी का संचार करते हैं। प्रकृति जैसे अपनी संजीवनी शक्ति से फिर एक बार जीवंत हो उठती है। लोग इस मौसम का भरपूर आनंद लेते रहे कोई बारिश में भीगकर तो कोई गर्म चाय की चुस्कियों के साथ खिड़की के पास बैठकर मौसम का मज़ा लेता रहा हालांकि, इस सुकूनभरे मौसम के साथ कुछ चुनौतियाँ भी आती हैं।, जलजमाव और सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से सतर्क रहना आवश्यक है।

37
1554 views