logo

आदिवासी गोंड समाज नवगढ़िया नेताम गोत्रो के व्दारा मनाया गया डुमा जातरा....

गरियाबंद :- प्राचीन गढ़ बेन्द्रानवागढ़ राज्य में दाऊ नवगढ़िया नेताम परिवार के द्वारा मनाया गया डुमा जातरा देव मडमिग, नवगढ़ राज्य 52 गडो़ में एक राज्य है,जो प्राचीन गोंड से राजाओं के व्दारा बनाया गया था। फिर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद इसे गरियाबंद जिला में शामिल किया गया। आज भी यहां राजाओं के अवशेष हैं, व इसमें माना जाता है कि चार भाइयों का जन्म हुआ नेताम,टेकाम,कडियाम,सुंदराम, नवगढ़ में नेताम गोत्र का गढ़ कहा जाता है। जो आज भी जीवित हैं....इसे हर साल नेताम गोत्रों के व्दारा चैत्राई पर्व मनाया जाता है,जिसमें सिहावा क्षेत्र, कांकेर क्षेत्र, गरियाबंद क्षेत्र, छुरा क्षेत्र के नेताम दाऊ परिवार इसमें शामिल होते हैं,साथ ही इस साल भी 9 अप्रैल से 11अप्रैल तक चैत्राई पर्व मनाया गया व 12अप्रैल को देवो की विदाई के साथ समापन किया गया। इसमें समाज प्रमुख, कांकेर विधायक 'आशाराम नेताम ' , जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद बेद्रांनवागढ़ क्षेत्र से श्री.संजय नेताम,व सभी क्षेत्रों के समाज प्रमुख नेताम गोत्र के शामिल थें।📝

अरुण नेताम (सोनझरी..धमतरी छ.ग.)📝

0
920 views