logo

*एम पी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ।*

*प्रेस नोट*

*एम पी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ।*

भोपाल। आज म.प्र. के फार्मासिस्ट संगठन एमपीपीए के प्रदेश पदाधिकारियों संभाग अध्यक्ष सभी जिलों के जिला अध्यक्ष सचिव फार्मासिस्ट साथियों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें फार्मासिस्ट सम्बंधित कई गंभीर विषयों पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी के आश्वाशन के बावजूद फार्मासिस्ट साथियों के साथ फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन की समस्या का सटीक हल नहीं निकल पाया अभी भी फार्मासिस्ट लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जी ने संगठन के प्रदेश महासचिव श्री अखिलेश त्रिपाठी जी को जानकारी साझा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एक बार स्वास्थ मंत्री जी से चर्चा करके रजिस्ट्रेशन संबंधित समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा आगामी माह में फार्मेसी काउंसिल का घेराव किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फार्मेसी काउंसिल भोपाल में तालाबंदी कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर राज्य सरकार की होगी। *बैठक के प्रमुख विषयों में बुरहानपुर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर विजय कुमार वर्मा जी की भी शिकायत संगठन को प्राप्त हुई है जिसमें बताया गया है कि आए दिन जो फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर्स संचालित कर रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनसे पैसों की मांग की जा रही है जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जी ने जल्द ही उनके खिलाफ आदरणीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं ड्रग कंट्रोलर विभाग को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही हो सके*। बैठक में प्रदेश सचिव श्री दीपक मिश्रा जी को जानकारी साझा करते हुए फार्मासिस्ट साथियों के पैनल को लेकर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा जी से शीघ्र मिलकर धरातल पर फार्मासिस्ट संबंधित समस्याओं और फार्मेसी कॉलेजों में फैली अनियमितताओं से अवगत करवाने के साथ समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा गया क्योंकि फार्मेसी काउंसिल दिल्ली के द्वारा फार्मेसी कॉलेजों को लेकर आए दिन नए नए आदेश जारी किए जा रहे है जिसके कारण कॉलेज संचालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जी ने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी जी और प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह हाडा जी को कहा कि रूप रेखा बना कर जल्द ही फार्मेसी स्टूडेंट विंग को सक्रिय करने की दिशा में एक टीम बना कर काम करें ताकि छात्रों को फार्मेसी करने के बाद परेशान ना होना पड़े। फार्मासिस्ट समुदाय के साथ हमेशा शासन प्रशाशन द्वारा सौतेलेपन का व्यवहार किया जा रहा है जिससे प्रदेश में लगातार फार्मासिस्ट साथियों की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए जल्द ही संगठन कड़ा कदम उठाते हुए जल्द ही न्यायपालिका की शरण में जाएगा। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया अध्यक्ष श्री राजवीर त्यागी जी ने दी।

41
2584 views