
मदरसा काशिफुल उलूम पलवाड़ा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
दयानन्द कुमार
बहादुरगढ़।थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में स्थित मदरसा काशिफुल उलूम पलवाड़ा का रविवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत और मदरसे की प्रार्थना से शुरू हुई कार्यक्रम का संचालन मदरसा के प्रधानाचार्य मास्टर सिराजुद्दीन ने किया कक्षा तीसरी के छात्र आर्यन ने 92.5 अंकों के साथ मदरसा टॉप किया वहीं कक्षा चार की छात्रा अलीशा ने 91.1 अंकों के साथ दूसरा,तथा कक्षा तीन की छात्रा इल्मा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स में नर्सरी में आफ़िया ने प्रथम, यूकेजी में सुभान,कक्षा एक से अक्शा,कक्षा दो से हम्ज़ा,कक्षा तीन से आर्यन,कक्षा चार से अलीशा,कक्षा पांच से सोफिया,कक्षा छह से अयान,कक्षा सात से महकशा,कक्षा आठ से खानसा,कक्षा नौ से अलशिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मदरसा ओर गांव का नाम रोशन किया इस मौके सभी मेधावी एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया छात्रों के साथ साथ कार्यक्रम में आए पत्रकार गुलज़ार अली और सलीम अहमद को भी शिल्ड देकर सम्मानित किया गया समाजसेवी डॉक्टर तल्हा इजलाल ने मंच पर बोलते हुए कहा कि जो भी बच्चे पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं उनका पूरा खर्चा उठाया जाएगा डॉक्टर तल्हा इजलाल ने सभी बच्चों से पढ़ाई पर जोर देने की बात कही इस मौके पर डॉक्टर तल्हा इजलाल,मदरसा प्रबंधक इजलाल कुरैशी,जाहिद अली,जमील चौधरी,डॉक्टर रजब खान,डॉक्टर जावेद अली,बॉबी अग्रवाल,पंकज भाई, अफनान खान,समस्त मदरसा स्टाफ समस्त ग्राम वासी एवं अभिभावकगण सहित समस्त कमेटी स्टाफ मौजूद रहे।