logo

बिशेश्वरगंज में हुआ बाला जी महाराज का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

विशेश्वरगंज बहराइच l
बिशेश्वरगंज बाजार में शनिवार को मेहंदीपुर बाला जी महाराज के एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने बाला जी महाराज के चरणों में माथा टेककर किया।
इस श्रद्धामयी आयोजन का सफल संचालन समाजसेवी चुन्नु गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने भक्तों की आस्था को एक नए स्वरूप में सजाया। दिनभर चले इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा विशाल भंडारा, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भजन-कीर्तन की गूंज और बाला जी महाराज की जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे हर वर्ष आयोजित करने की मांग की। आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण की मिसाल भी पेश की।

0
137 views