logo

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम आयोजकों एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति में आयोजित बैठक

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम आयोजकों एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति में आयोजित बैठक

क्षेत्र में भ्रमण कर किया जा रहा जनसंवाद, शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस बल तैनात

दिनांक 14 अप्रैल 2025 अंबेडकर जयंती पर शांति, सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल एवं चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजकों से जानकारी एकत्र की जा रही है। आयोजनकर्ता एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति में जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैठक आयोजित की जा रही हैं। अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की छतरपुर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है अनावश्यक आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट ना डालें, टिप्पणी न करें ना ही कोई प्रतिक्रिया करें। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आकस्मिक सेवा, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन एवं उपचार हेतु जा रहे लोगों को प्राथमिकता दें। डीजे संचालक अनावश्यक आपत्तिजनक कोई गाना स्लोगन इत्यादि ना चलाएं। निर्धारित समय एवं ध्वनि में ही बजाए। जानकारी या शिकायत हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 एवं आकस्मिक पुलिस सेवा नंबर 100/112 पर संपर्क करें।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हो शांति, सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी में बल तैनात है।
संदिग्ध, संदेहियों, अराजक एवं असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी हेतु आवश्यक प्रबंध किया गया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है, क्षेत्र में सीसीटीवी कंट्रोल मोबाइल भ्रमण पर है। पुलिस अधिकृत सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, डीएसएलआर कैमरा टीम पुलिस के साथ में है। चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

5
1425 views