महेंद्र जमवाल ~महासचिव से बने प्रधान
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तीन वार्षिय चुनाव 2025-2028 ,उप मंडल धीरा के तहत शिक्षा खंड थुरल राजकीय प्राथमिक पाठशाला भ्रांता में 12 अप्रैल 2025 संपन्न हुए। इस चुनाव में 68 अध्यापकों ने भाग लिया।इसमें पूर्व में रहे महासचिव महेंद्र जमवाल ने 55 मतो की प्रचंड जीत हासिल की, उनके प्रतिद्वंदी कमल सिंह राणा को मात्र 13 मत पड़े। इनके पैनल में महासचिव रत्नचंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष इशान शर्मा आदि बने।महेंद्र जमवाल के मिलनसार व्यक्तित्व दूर दृष्टि की सोच के परिणाम स्वरुप एक तरफा जीत हासिल की। मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र जमवाल ने सभी 68 अध्यापकों वी चुनाव संपन्न करवाने हेतु आई टीम का तथा सभी अध्यापकों की समर्थन के लिए उनका दिल से धन्यवाद किया तथा यह भरोसा दिलाया कि अध्यापकों के हित के लिए सदा समर्पित रहेंगे।