Murshidabad West Bengal on fire, hindu leave their native and taken shelter in other districts (Malda West Bengal)
ममता बनर्जी के दूध-प्रेमी जमातियों के उत्पीड़न के कारण मुर्शिदाबाद के धुलियान के हिंदुओं को रातों-रात अपना घर-बार और खेत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। हमने 1947 में जमात के उत्पीड़न के कारण पूर्वी पाकिस्तान से हिंदुओं के पलायन के बारे में बहुत सुना है। मैं फिर से वही घटना देख रहा हूं। क्योंकि उस दिन पूर्वी पाकिस्तान के हिंदुओं ने जोगेन मंडल पर विश्वास करके जो गलती की थी, वह आज ममता सरकार द्वारा की गई गलती से भी अधिक भयानक है। यदि हिन्दू इससे सीख लेकर अगले चुनाव में एकजुट नहीं हुए तो सभी हिन्दू हाथ बांधकर शरणार्थी बनने के लिए तैयार रहें।
#मुर्शिदाबादहिंसा
#मुर्शिदाबाद
#वक्फ
#वक्फएक्ट