बे मौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद*
*बे मौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद*
*कौशाम्बी* रविवार की सुबह अचानक बे मौसम की बरसात हो जाने से कई हजार किसानों की फसल बर्बाद हो गई है इस समय खेत से फसल काट कट कर किसानों ने फसल के बोझ खलिहान में रखे हैं और बारिश के चलते फसल भीग गयी हैं जिससे किसानों की फसल खराब हो गई है बारिश के चलते सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है फसल खराब होने से किसानों के चेहरे पर साफ-साफ चिंता के भाव देखे जा रहे हैं बेमौसम की बारिश ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है गर्मी के महीने में अचानक बारिश होने से जिले के कई हजार अन्नदाताओं की फसल नष्ट हो गयी है बारिश ने गेहूं की कटी फसल को प्रभावित कर दिया है जिससे कई हजार किसानों के बड़े नुकसान है
* वीरेन्द्र कुमार 8840372268*