भारत के कौन-कौन से बाबा साहब की 134 की जयंती मनाने पहुंचे लाखों भीम अनुयायी
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव राम जी अम्बेडकर जी के 134 वे जन्म जयंती के उपलक्ष्य में महू में बाबा सहाब की जन्मस्थली पर 4 दिवशीय कार्यक्रम किया गया जिसमें जन्म स्थली को रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया 14 अप्रेल को बाबा सहाब की प्रतिमा के आगे बुद्ध वंदना पढ़ी गयी
समता सैनिक दल में बाबा आहब को सलामी दी उसके बाद रंगारंग आतिश बाजी की गयी लाखो बाबा साहेब के अनुयायी पूरे भारत के कोने कोने से बाबा साहेब की जन्म स्थली महू पहुचे