logo

पाली जिला अध्यक्ष बने दयाल डांगी गुलाब सागर आप राजस्थान ने सभी संभाग पर प्रभारी

राजगुरु बने "आप" के जोधपुर संभाग प्रभारी* -



निकाय चुनाव की तैयारियां तेज* - रामेश्वशर वैष्णव, लोकसभा उपाध्यक्ष


संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - झूंठा - राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।
पाली जिला अध्यक्ष दयाल डांगी झूंठा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए सभी सात संभाग पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।जोधपुर संभाग के लिए कपिल राजगुरु पटाऊ, जयपुर संभाग के लिए सौरभ चौधरी, अजमेर संभाग के लिए कीर्ति पाठक, उदयपुर संभाग के लिए अमित वर्मा, बीकानेर संभाग के लिए सुभाष मक्कासर, भरतपुर संभाग के लिए चरणदास जाटव, और कोटा संभाग के लिए जितेंद्र शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डांगी ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे राजस्थान में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर 7 संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। यह सभी संभाग प्रभारी जिलेवार दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा और तैयारी बैठक करेंगे और जल्द जनता से संवाद के लिए प्रदेशव्यापी अभियान भी चलाया जाएगा।
लोकसभा उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर जनहित की लड़ाई लड़ेंगे। हम जुनून और जनहित की सोच रखने वाले आम आदमी के उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल जी के काम के मॉडल के दम पर हम चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है हम जनता की बदलाव के लिए मजबूती से विकल्प देंगे

1
222 views