logo

गुमशुदा की तलाश करीब एक महिने से बुजुर्ग लापता कहीं कोई सुराग नहीं परिवार परेशान

बदायूं: उझांनी नगर के मोहल्ला नारायण गंज स्तिथ निवासी संतोष कुमार पिछले करीब एक महिने से लापता हैं घर नहीं आए है और परिजन परेशान है कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा है बता दे बुजुर्ग अक्सर रिश्तेदारी में घूमने चले जाते थे और इस बार परिजनों के मुताबिक रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंचे हैं पुलिस को गुमशुदगी रिपोर्ट भी करा दी गयी है पीड़ित शिवम माथुर हर जगह खोज रहे है पीड़ित ने समाचार एजेंसी और आम जनमानस से मदद की अपील की है किसी को कहीं अगर दिखते है तो जरूर बताए एसा परिजनों की अपील है

7
1577 views