logo

*जैन मुनिराज पे जानलेवा हमला ,*कछाला बस स्टैंड से आगे हनुमानजी के मंदिर पर विराजित जैन संतो के साथ हुई मारपीट और लूटपाट - सच की कलम ✍🏻 अजमेर

*जैन मुनिराज पे जानलेवा हमला ,*कछाला बस स्टैंड से आगे हनुमानजी के मंदिर पर विराजित जैन संतो के साथ घटी घटना - सच की कलम ✍🏻 अजमेर

*कछाला बस स्टैंड से आगे हनुमानजी के मंदिर पर विराजित जैन संत भगवन्तों के साथ हुई घटना। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली से मौके पे 100 से ज्यादा श्रद्धालु मौके पर पहुँचे। इस घटना से जैन समाज एवं श्रावक श्राविकाओ में रोष है।
अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले जिओ और जीने दो की राह बताने वाले जैन साधु भगवंतो पर इस तरह की घटना घटित होने पर सकल जैन समाज प्रशिक्षण से निवेदन करता है कि जल्द से जल्द गुनहगारों को पकड़े और कड़ी से कड़ी दिलवाएं।

*कछाला बस स्टैंड से आगे हनुमानजी के मंदिर पर विराजित जैन संतो के साथ शराबी लोगों ने की मार पीट और लूटपाट की कोशिश।

इस तरह की घटनाएं घटित होना प्रशासन और राज्य सरकार पर सवाल खड़े करती है।

"पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर "
9928332955

128
8048 views
1 comment  
  • Manish Kumar

    दुर्भाग्यपूर्ण घटना ।।