logo

पुरुष आयोग की स्थापना के लिए इंदौर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन इंदौर जिले की टीम द्वारा अप्रैल 13 को पुरुष आयोग की स्थापना के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए इसके अलावा और भी कई समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोगों ने अपने विचार साझा किए कि पुरुष आयोग बहुत जरूरी है ।
कार्यक्रम में शामिल लोग शबनम खान ,वहीदा खान अलिसा जी ,एडवोकेट पवन नरवरिया जी ,एडविन मकवान जी ,निशा जी,रत्ना जी, राकेश बाथरे जी, मौजूद रहे ।

63
6166 views