
गिरिडीह में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मर्सी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ*
*अमित बाछुका गिरिडीह ब्यूरो*
*गिरिडीह में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मर्सी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ*
गिरिडीह:- अब गिरिडीह के मरीजों को इलाज के लिए रांची, धनबाद या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना होगा। गिरिडीह के पहले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल "मर्सी हॉस्पिटल" का रविवार को अव्य उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमलों द्वारा किया गया।
यह हॉस्पिटल न केवल गिरिडीह के लोर्गों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग यहाँ इलाज कराने का रुख करेंगे। इस अवसर पर श्री सोनू ने कहा कि "मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह और संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद है। यहाँ पर उपलब्ध सुविधाएँ मरीजों को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी।"
गौरतलब है कि पूरे झारखंड में प्रसिद्ध डॉ. स्वर्गीय श्री अमित गॉड ने यह सपना देखा था कि गिरिडीह के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलें। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किए और इसे हकीकत के करीब पहुँचा दिया। लेकिन उद्द्घाटन से ठीक पहले उनके अचानक निधन ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को अस्थायी रूप से रोक दिया।
हालांकि, स्वर्गीय डॉ. गाँड के परिवार और हॉस्पिटल के निदेशक रंजीत कुमार गॉड, सुमित कुमार गोंड, नीरज शाहबादी, विश्वजीत सिंह (गुड्डू सिंह) साहिल सलूजा ने उनके अधूरे सपने को पुनर्जीवित कर उसे साकार किया और आज का यह ऐतिहासिक दिन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बन गया।
मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ श्री संजीत नायक ने बताया कि अस्पताल की शुरुआत तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ओपीडी सेवाएं, अत्याधुनिक जांच सुविधाओं के साथ डायलिसिस, संपूर्ण दंतल चिकित्सा विभाग, सीटी स्कैन, टीएमटी सहित कई अन्य सेवाएं शुरू की गई हैं। दूसरे चरण में इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, शिशु आईसीयू, व्यस्क आईसीयू, प्रसूती विभाग, एंडोस्कोपी एवं अन्य सर्जरी सेवाएं शुरू की जाएंगी। तीसरे चरण में कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी, हार्ट कैथ लैब जैसी उन्नत सेवाएं पूरी तरह से प्रारंभ की जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि "हमारी पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज और सेवा मिले, जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत न पड़े। मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय रचेगा।"
उद्घाटन समारोह में शहर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता, प्रेस के साथीगण, गणमान्य नागरिक, डॉक्टर्स, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।