बाबा साहेब पुष्प व माला अर्पण
सम्मानित साथियों बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि 20वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिंतक ओजस्वी लेखक यशस्वी वक्ता स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री दलितों गरीबों के मसीहा समाजशास्त्र मानवशास्त्र राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र के प्रकांड विद्वान समकालीन व समता मूलक समाज की स्थापना करने वाले विधि विशेषज्ञ अर्थशास्त्री परिश्रमी और उत्कृष्ट कौशल के धनी व उदारवादी अंधों को आंख बहरों को कान गंगों को जुबान नारी को सम्मान गांधी को जीवन दान भारत को सुंदर संविधान देने वाले बहुजनों के विधाता हम सबके मुक्तिदाता वंचितों के ढाल ज्ञान के मिसाल नारी उद्धारक समाज सुधारक इतिहास के पाठी किताबों के साथी निडर निर्भय धैर्यवान उच्च कोटि के विद्वान सिंबल आफ नॉलेज लीडर आफ गोलमेज अर्थशास्त्र के जानकार महान शिल्पकार मनुस्मृति के नाशक बुद्ध के उपासक जातीयता के बैरी इंसानियत के प्रहरी वर्तमान और भविष्य की आवाज विश्व के सरताज कानून के छाता संविधान निर्माता बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई..